कोटा के नांता इलाके में पैंथर को किया रेस्क्यू, लोगों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया
Nov 24, 2022, 13:57 PM IST
कोटा के नान्ता इलाके में करीब एक सप्ताह से दहशत का पर्याय बन चुके पैंथर का रेस्क्यू कर लिया गया है. आधी रात को वन विभाग की टीम को सफलता मिली है. महल के अंदर पानी पीकर लौटते समय शॉट मारकर पैंथर का रेस्क्यू किया गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)