Rajasthan Election: CM गहलोत को मजबूत कर फिर बनाएंगे कांग्रेस की सरकार- डॉ. पप्पूराम डारा
Oct 03, 2023, 19:19 PM IST
Rajasthan Election 2023: राजकीय जिला अस्पताल ( Government District Hospital ) फलोदी ( Phalodi ) में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ( senior congress leader ) व भामाशाह पप्पूराम डारा ( Pappuram Dara ) के अथक प्रयासों ( tireless efforts ) से आज से आक्सीजन सेलेंडर रिफिलिंग ( oxygen cylinder refilling ) कार्य शुरू हुआ. डा. पप्पूराम डारा ने आज इस प्लांट हेतु 27 लाख के रेग्यूलेटर ( regulator ) मंगवाकर आक्सीजन प्लांट को सुचारू कर यहां सिलेंडर रिफिलिंग कार्य शुरू करवा दिया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-