Phalodi news: पप्पूराम डारा ने कांग्रेस से जताई दावेदारी, फलोदी को नया जिला बनाने में निभाई भूमिका
Sep 14, 2023, 17:48 PM IST
Phalodi latest news: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगरमियां तेज हो गई हैं. फलोदी विधानलभा क्षेत्र में पप्पूराम डारा ने कांग्रेस पार्टी से दावेदारी जताई है. कांग्रेस के संगठन में रहकर पप्पूराम डारा ने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के हित में कार्य किए. साथ ही गहलोत सरकार के योजनाओं का घर-घर तक पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं. और आज भी फलोदी क्षेत्र में लोगों के समस्याओं को दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-