Parineeti-Raghav: न घोड़ा न गाड़ी, नाव पर निकली राघव की बारात, देखिए मनमोहक तस्वीरें
Sep 24, 2023, 17:12 PM IST
Parineeti-Raghav Wedding: आज राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti) का विवाह समारोह (Ragneeti) है. होटल लेक पैलेस (Lake Palace Hotel) से राघव चड्डा की बारात रवाना हुई. राघव चड्डा नाव में सवार हो अपनी दुल्हन को लेने निकले. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बारात में शामिल है, साथ ही पंजाब के सीएम (Punjab CM) भगवत मान, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित जानी-मानी हस्तियां है. लेक पैलेस से होटल लीला बारात पैलेस पहुंचेगी. देखिए वीडियो-