Rajasthan News: `किसी के सगे नहीं बीजेपी वाले` पुराने अंदाज में लौटे खाचरियावास EWS का किया जिक्र

Apr 02, 2024, 15:54 PM IST

Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान की तर्ज पर मोदी सरकार EWS में 8 लाख और जमीन की गारंटी खत्म कर गहलोत सरकार का मॉडल केंद्र में लागू क्यों नहीं कर रही है यह सोचने का विषय है ? आर्थिक रूप से पिछड़े गरीबों को आरक्षण EWS में राजस्थान की गहलोत सरकार ने 8 लाख की सीमा और जमीन की पाबंदी हटा कर बड़ा लाभ दिया था व EWS से आयु सीमा और फीस में छूट देकर एक क्रांतिकारी कदम उठाया था. इससे राजस्थान प्रदेश के लाखों छात्रों को बहुत बड़ा फायदा हुआ था .

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link