Partapgarh News : जिला अस्पताल के बाहर लगी आग, डीएसपी और एसडीएम ने जान जोखिम में डाल निकाले सिलेंडर
Dec 24, 2022, 23:40 PM IST
Partapgarh News : प्रतापगढ़ शहर के बांसवाड़ा रोड स्थित जिला अस्पताल के पास नेशनल हाईवे पर बनी गुमटीओं में आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग में अस्पताल परिसर के बाहर बनी 4 से 5 गुमटियां चपेट में आ गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे प्रतापगढ़ डीएसपी और एसडीएम अरनोद और पीपलखूंट ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए आग को बुझाने में जुटे रहे. डिप्टी मुकेश सोनी गुमटीओ में रखें गैस सिलेंडरों को अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर निकालते नजर आए. उनके इस प्रयास में दोनों एसडीएम जुटे रहे. देखिए वीडियो -