जाटव VS जाटव VS जाटव! धौलपुर में होगा इस बार तगड़ा मुकाबला, तीनों पार्टियों को Jatav पर भरोसा
Mar 26, 2024, 22:25 PM IST
Dholpur, Rajasthan Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने आज प्रत्याशीयों की लिस्ट जारी की. करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र से मंगलवार को भाजपा ने सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया का टिकट काट दिया. वहीं इंदु देवी जाटव पर भरोसा जताया है.वहीं कांग्रेस पहले ही पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव और बहुजन समाज पार्टी विक्रम सिंह सिसोदिया को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. देखिए वीडियो-