ऑरेंज बिकनी में नजर आई Parul Gulati, पूछा बेशर्म रंग क्या है ?
Jan 04, 2023, 23:08 PM IST
Parul Gulati Hot Pics: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण के फिल्म पठान (Pathan) के गाने बेशर्म रंग (Besharam Rang) पर विवाद चल रहा था. इस गाने पर नम्रता मल्ला से लेकर उर्फी जावेद तक रील्स बना चुके हैं. और अब पारुल गुलाटी (Parul Gulati Hot Video) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें पारुल ऑरेंज कलर की बिकनी पहने हुए नजर आती है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में पठान फिल्म के गाना बेशर्म रंग को एड्रेस किया है. देखिए वीडियो-