Pathaan Movies : फिल्म हिट नहीं होती तो क्या करते हैं शाहरूख खान, सुनिए क्या बोले किंग खान
Jan 31, 2023, 22:16 PM IST
Pathaan Movie : शाहरूख खान की फिल्म पठान थिएटर पर धूम मचा चुकी है. लंबे समय के बाद किंग खान को बड़े पर्दे पर देखकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. फैंस से मिले प्यार को शाहरूख भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. पर उस समय क्या होता है जब किंग खान की फिल्म हिट नहीं होती. देखिए शाहरूख खान का जवाब