Chomu news: PCC सचिव शिखा मील ने निकाली परिवर्तन यात्रा, भीड़ देखकर कांग्रेस नेता रहे दंग
Sep 02, 2023, 21:01 PM IST
Chomu news: राजधानी जयपुर के चोमू शहर में भी खेमू में बटी कांग्रेस में जान फूंकने का काम डॉ. शिखा मील बराला करती नजर आ रही हैं. पिछले कई महीनों से डॉ. शिखा मील लोगों के बीच में पहुंचकर कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच पहुंचा रही हैं. वहीं ग्रामिणों के बीच शिखा मील की अच्छी पकड़ भी देखने को मिल रही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-