उफनती गंगा में हाथी और महावत का वीडियो बार बार देख रहे हैं लोग
Jul 14, 2022, 15:26 PM IST
बिहार में वैशाली के राघोपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देख कर लोग भावुक हो गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महावत को अपनी पीठ पर बैठाकर एक हाथी तैरकर गंगा पार कर रहा है. बता दें कि मंगलवार को गंगा में अचानक पानी बढ़ने से राघोपुर क्षेत्र में हाथी के साथ महावत भी फंस गया था. वीडियो में देख सकते हैं कि में कई बार हाथी पानी के अंदर तक डूब गया लेकिन उफनती गंगा के हाथी महावत को लेकर दूसरे किनारे तक पहुंच गया.