Udaipur Murder Case की घटना के विरोध में पाली में लोगों का उमड़ा सैलाब राजस्थान ख़बर

Jul 06, 2022, 16:29 PM IST

जिले के मारवाड़ जंक्शन विधानसभा के रानी उपखंड पर मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह जोजावर ने नगरपालिका में जनप्रतिनिधियो व कार्यकर्ताओं संग नगरपालिका के लिए सीवरेज मशीन गाड़ी का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक खुशवीरसिंह जोजावर का माला साफा पहनाकर स्वागत किया, तथा विधायक ने इस दौरान लोगो से नगरपालिका समस्त पार्षद सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उदयपुर की घटन्स के विरोध में पाली बन्द, सूरजपोल चौराहे पर सर्व समाज की ओर से चल रहा हनुमान चालीसा का पाठ ,हजारों की संख्या में पहुचे लोग, पुलिस का भारी जाफता मौजूद , तेज धूप में पढ़ रहै हनुमान चालीसा Udaipur Murder Case : Udaipur की घटना के विरोध में Pali में लोगों का उमड़ा सैलाब। Rajasthan News #PaliNews #KanhaiyalalMurderCase #UdaipurMurderCase

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link