Rashifal Today: सूर्य की तरह चमकेगी वृष, तुला, धनु, कुंभ राशि वालों की किस्मत, सावन का पांचवा सोमवार होगा लकी
Aug 07, 2023, 09:01 AM IST
Rashifal Today: कैसा रहेगा आपका दिन , आज 07 अगस्त 2023, सावन के पांचवे सोमवार के दिन भगवान शंकर जी की कृपा इन राशियों पर बरसेगी इसके साथ सिंह , तुला और मिथुन राशि वालों को होगा धन लाभ , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 07 अगस्त का राशिफल - मेष राशि मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन भाग दौड़ भरा रहेगा वृषभ राशि इस राशि के जातकों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है मिथुन राशि लेनदेन से संबंधित मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी कर्क राशि व्यवसाय में आपको आय के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे सिंह राशि आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी कन्या राशि आपके मन में किसी बात को लेकर भय बना रहेगा तुला राशि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखें वृश्चिक राशि अधिकारी आपके दिए गए सुझावों का स्वागत करेंगे धनु राशि पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकती है मकर राशि आपका मन परिवार में चल रही कलह से अशांत रहेगा कुंभ राशि रिवार में आज किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है मीन राशि इनके लिए आज दिन लाभदायक रहने वाला है