Dance Video: बीन की धुन पर नाच रहे थे लोग, पार्टी बलखाते हुए आ गया असली सांप
May 25, 2024, 13:36 PM IST
Dance Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने बीन वाली धुन पर डांस (Nagin Dane) करते तो एक से एक लोग देखे होंगे. पर सोचिए क्या हो जब नागिन धुन बज रही हो तभी असली सांप (Snake Video) आ जाए. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि नागिन धुन बज रही होती है तभी बलखाते हुए सांप आ जाता है. जिसे देखकर लोग साइड हो जाते हैं. देखिए वीडियो-