Video : पिकअप से सामान उतार रहे थे लोग, अचानक ढ़लान में उल्टी भागी गाड़ी और फिर... देखें
May 01, 2023, 20:15 PM IST
Viral Video : बनासकांठा के वडगाम के सलेमकोट गांव की एक वायरल हो रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पिकअप चालक बिना ड्राईवर के भागने लगती है. चालक ने जान बचान के लिए छलांग लगा दी. वीडियो को देख लोग हैरान रह गए. लोग हैरत में है कि आखिर ये कैसे संभव है. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. देखिए वीडियो-