Ashok Gehlot: इतना सुख तो म्हारे बापू ने न दिया, फ्री मोबाइल मिलते ही शख्स बोला love you गहलोत जी
Aug 25, 2023, 19:23 PM IST
Ashok Gehlot: राजस्थान के लिए ये साल चुनावी साल है. साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं सीएम गहलोत ने जनता के लिए योजनाओं की बाढ़ ही ला दी है. खास तौर पर फ्री मोबाइल योजना और महंगाई राहत कैंप का असर भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रही है. जहां एक शख्स कहता है कि इतना सुख तो म्हारे बापू ने न दिया. love you गहलोत जी. देखिए वीडियो-