Desi Jugaad: ट्रेन में नहीं मिली सीट, तो शख्स ने जुगाड़ से बना ली सोने की जगह, लोग बोले-आइडिया बढ़िया है!
Sep 27, 2023, 19:40 PM IST
Desi Jugaad: जुगाड़ (Jugaad Video) करने के मामले में अपने देश के लोग किसी को भी टक्कर दे दें. ऐसा ही एक देसी जुगाड़ का वीडियो (Viral Video) देख लोग कह रहे हैं कि गुरू आइडिया तो बढ़िया है! वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन (Indian Railway Video) खचाखच भरी हुई है. यहां तक की खड़े होने की भी जगह नहीं है. पर एक शख्स चादर तान कर आराम फरमा रहा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो को (@hathim_ismayil) नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. देखिए वीडियो-