Desi Jugaad: चीटिंग करने के लिए शख्स ने लगाया दिमाग, चप्पल में देसी जुगाड़ से फिट की पर्ची !
Jan 14, 2024, 17:03 PM IST
Desi Jugaad: पेपर में चीटिंग करने के लिए एक बच्चे ने अपना दिमाग लगाया और पर्चे तैयार किए. इसके बाद उन पर्चों को देसी जुगाड़ की सहायता से चप्पल में फीट कर दिया. हालांकि जब बच्चे की नजर कैमरे की तरफ पड़ी तो उसके होश ही उड़ गए. आप भी ध्यान रखें कि एग्जाम में चीटिंग न करें. मेहनत से पढ़ाई करें. देखिए वीडियो-