Pervez Musharraf : दुबई में परवेज मुशर्रफ का निधन, कभी भारत के खिलाफ रची थी साजिश
Feb 05, 2023, 13:08 PM IST
Pervez Musharraf : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद दुबई में शुक्रवार को निधन हो गया. इस खबर की पुष्टि पाकिस्तानी मीडिया ने की है. बता दें कि जनरल मुशर्रफ का इलाज दुबई के अमेरिकी अस्पताल में चल रहा था। वह अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित थे.