Pervez Musharraf : Delhi में हुआ था परवेज मुशर्रफ का जन्म, Dubai में हुई मौत
Feb 05, 2023, 14:00 PM IST
Pervez Musharraf : परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. परवेज मुशर्रफ का जन्म 11, अगस्त 1943 को दिल्ली के दरियागंज में हुआ था. 1999 में नवाज शरीफ की लोकतांत्रिक सरकार का तख्ता पलट कर पाकिस्तान की बागडोर संभाली और 20 जून, 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे. देखिए वीडियो-