Phalodi News: चुग्गा घर खीचन में बड़ी संख्या में दिखे पक्षी कुरजा, देखें वीडियो
Phalodi News: फालोदी में विदेश मेहमान प्रवासी पक्षी कुरजा आज सर्वाधिक संख्या में चुग्गा घर खीचन में दिखाई दिए. चुग्गाघर की 15000 क्षमता के चलते अब तक की सर्वाधिक क्षमता पूर्ण देखी जा रही है. प्रवासी पक्षी कुरजा के बड़े कुनबे से विदेशी पर्यटकों का खीचन की ओर आकर्षण बढ़ रहा है. पक्षी प्रेमी सेवाराम माली ने जानकारी दी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-