Phalodi News: `मनरेगा में भ्रष्टाचार मैं तो क्या,मेरा बाप भी नहीं खत्म कर सकता`- बाप पंचायत समिति के विकास अधिकारी
May 19, 2024, 12:43 PM IST
Rajasthan Phalodi News: वीडियो विकास अधिकारी गौतम चौधरी का बताया जा रहा, वायरल वीडियो में विकास अधिकारी चौधरी द्वारा अश्लील व असभ्य भाषा का किया जा रहा प्रयोग, वीडियो में चौधरी ने कहा "मनरेगा में चल रहा भ्रष्टाचार मैं तो क्या,मेरा बाप भी बंद नहीं कर सकता,मनरेगा की योजना फर्जी भुगतान उठाने के लिए ही बनी है और मेरा ताल्लुक राजनीतिक रसुख रखने वाले परिवार से है" मिर्धा के इलाके का रहने वाला हूं...