Jaipur News : विश्व जल दिवस पर पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का मंत्र-जल की बचत ही जल का उत्पादन
Mar 22, 2023, 18:09 PM IST
Jaipur News : विश्व जल दिवस पर पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का संदेश जी मीडिया के दर्शकों को पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का संदेश. महेश जोशी ने कहा- राजस्थान भूभाग की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य देश की कुल भूभाग का 10 प्रतिशत भाग राजस्थान में आता है. देश में कुल जल की 1 प्रतिशत उपलब्धता राजस्थान में हैं. राज्य में 1100—1200 फीट की गहराई पर पानी नहीं मिलता है. जल जीवन मिशन में एक कनेक्शन का खर्च 70 से 72 हजार रूपये है. दूसरे राज्य में जल कनेक्शन में 5 से 10 रूपए का खर्च आता है