Pokhran में दागी गई मिसाइल, धमाकों से हिला पड़ोसी देश
Aug 23, 2022, 20:23 PM IST
जैसलमेर (Jaislmer) जिले की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारत मे निर्मित पिनाका (Pinaka ) मिसाइल के अपग्रेड वर्जन का सफल परीक्षण किया गया. भारतीय सेना व DRDO के अधिकारीयों की मौजूदगी में पिनाका एमके-I रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. मिसाइल 45 किमी तक टारगेट को सफलतापूर्वक हिट करने में सक्षम है. इस पर 100 किलो तक एमूनेशन लोड हो सकता है. पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे परीक्षण के दौरान सभी निशाने सटीक लगाए हैं. 15 फुट लंबी मिसाइल का वजन लगभग 280 किलो है.