Pitra Dosh : हर काम में आ रही है रुकावट, तो हो सकता है पितृदोष , उपायों से आप पा सकते हैं हर संकट से मुक्ति
Jun 12, 2023, 08:22 AM IST
Pitra Dosh : कुंडली में पितृदोष होन पर व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है , व्यक्ति की संकट की घड़ी रोकने का नाम नहीं लेती , हर काम में एक नहीं कई सारी बाधाएं आती रहती हैं , तो चलिए पंडित जी से जानते हैं पितृदोष के वो उपाय जिनसे आप पा सकते हैं हर संकट से मुक्ति