Pitru Paksha 2023: कौआ, गाय, चींटी और कुत्ते को पितृ पक्ष में क्यों खिलाते हैं
Oct 04, 2023, 14:55 PM IST
Pitru Paksha 2023: 29 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू होकर 14 अक्टूबर को (Pitru Paksah Date) सर्व पितृ अमावस्या को (shradh 2023 start date and end date) खत्म होगा. इस समय अपने पितरों को खुश करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. अपने पूवर्जों के निधन की तिथि के अनुसार इन दिनों में श्राद्ध कर्म (Shradh) किया जाता है. पितरों तक तर्पण पहुंचाने के लिए श्राद्ध के समय ब्राह्मण भोज कराया जाता है. साथ ही जीवों को भोजन कराया जाता है. जैसे कौआ, गाय, चींटी और कुत्ता. इनको खाने खिलाने का क्या महत्व है. जान लीजिए. देखिए वीडियो- (Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.)