PM Kisan Yojana: किसान बनेंगे लखपति क्योंकि खाते में 14वीं किस्त से पहले आएगा 15 लाख
Mar 27, 2023, 15:52 PM IST
PM Kisan Yojana: भारत में कृषि काफी ज्यादा की जाती है , इसलिए भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है , ऐसे में भारते के किसानों के लिए भारत सरकार कई शानदार स्कीम्स का संचालन कर रही है जिससे उनकी आर्थिक मद्द की जा सके , इसी सिलसिले में एक ऐसी स्कीम ‘पीएम किसान एफपीओ’ (PM Kisan FPO Yojana) योजना है जो किसानों की आर्थिक सहायता के लिए बनाई गई है , इस योजना से किसानों को 15 लाख तक की आर्थिक सहायता दे सकती है सरकार ,आइए जानते हैं कैसे करें इस योजना के लिए आवेदन