PM Modi और PAK: पाकिस्तान की निकली सारी हेकड़ी , सीखा सबक ..PM शाहबाज ने चर्चा का जताई इच्छा
Jan 17, 2023, 15:13 PM IST
PM Modi और PAK: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Pakistaan PM Shehbaz Sharif) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)को बातचीत के लिए मैसेज भेजा है.... शाहबाज ने कहा, 'भारतीय लीडरशिप और प्रधानमंत्री मोदी को मेरा संदेश है कि आइए मेज पर बैठते हैं और हमारे बीच के कश्मीर (POK)जैसे मसलों पर समझदारी से बात करते हैं