PM Modi: कांग्रेस पार्टी और उनका कुनबा, देश को चला सकता है क्या? पीएम मोदी का हमला
Apr 21, 2024, 16:36 PM IST
PM Modi Bhinmal Jalore Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की कमजोर सरकार को आते-जाते लोग भी धमकाते थे. हर कोई देश को लूटने में जुटा था. प्रधानमंत्री को तो कोई पूछता ही नहीं था. सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी. कैबिनेट से पास हुए अध्यादेश को उनकी पार्टी के ही एक नेता मीडिया की मीटिंग बुला कर फाड़ कर फेंक देते हैं. अस्थिरता की प्रतीक कांग्रेस पार्टी और उनका कुनबा, देश को चला सकता है क्या?