PM Modi Birthday: मोदी के जन्मदिन पर इस Restaurant में `56 इंच` थाली खाओ इनाम पाओ!
Sep 16, 2022, 19:36 PM IST
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. एक तरफ BJP कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली है. तो वहीं आम लोग भी को उनके जन्मदिन पर स्पेशल भेंट देना चाहते हैं. इसी कड़ी में दिल्ली में स्थित एक रेस्टोरेंट ने अपने यहां '56 इंच मोदी जी' नाम की स्पेशल थाली तैयार की है.