Rajasthan: ज्योति मिर्धा को पीएम ने बताया छोटी बहन, वकहा-अभी तो असली कार्रवाई बाकी है
Apr 06, 2024, 19:09 PM IST
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस और शाही परिवार के नामदर इस कामदार को गाली देते है. यह कामदार ऐसा है जो हर गाली को पचा जाता है. मोदी आज देश की जनता के साथ चट्टान के साथ खड़ा है. मोदी ने आज इनकी लूट की दुकान का शटर गिरा दिया है. पीएम मोदी बोले - मैं तैयारी करके बैठा हूं.10 साल में जो किया वो ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ होना बाकी है. पीएम मोदी ने ज्योति मिर्धा को बताया छोटी बहन। पुष्कर के मंच से बोले नरेन्द्र मोदी- नागौर में मेरी छोटी बहन ज्योति मिर्धा ने ज़िम्मेदारी संभाली है. देखिए वीडियो-