है हिम्मत किसी में... बाड़मेर में पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ दुश्मनों को भी ललकारा
Apr 12, 2024, 18:34 PM IST
Narendra Modi Speech, Barmer Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधिक करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग देश के सीमावर्ती गांवो को आखिरी गांव कहते हैं. सीमावर्ती जिलों को विकास से दूर रखा हम सीमावर्ती इलाकों व गांवो को देश का प्रथम गांव मानते हैं. हमारे यंहा इन गांवों से देश शुरू होता हैं. देखिए वीडियो-