Ramotsav 2024:`आज पक्का घर सिर्फ रामलला को नहीं, देश के चार करोड़ गरीबों को मिला`- PM Modi
Dec 30, 2023, 15:41 PM IST
Ramotsav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी अयोध्या पहुंच गए हैं. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''दुनिया का कोई भी देश हो, उसे विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचना है तो अपनी विरासत को संभालना ही होगा. राम लला वहां टेंट में थे, आज न सिर्फ उन्हें पक्का घर दिया गया है'' राम लला को भी लेकिन देश के 4 करोड़ गरीबों को भी...''