पीएम मोदी बोले मैं गरीब मां का बेटा हूं, नारी शक्ति को नमन कर कहा अभी जो किया वो तो ट्रेलर है
Apr 06, 2024, 18:14 PM IST
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: पीएम मोदी ने पुष्कर में कहा कि मैं गरीब मां का बेटा हूं. इसलिए हर मां का दुख दर्द भलीभांति समझता हूं माताओं बहनों के साथ उनके दर्द और जरूरतों को कांग्रेस ने कभी नही समझा. पीएम मोदी बोले इस बेटे ने मातृशक्ति का जीवन आसान बनाने में पूरी शक्ति लगा दी.12 करोड़ शौचालय बनाए है. उज्जवल में 10 करोड़ महिलाओं को धुंए से मुक्ति मिली. पीएम मोदी ने कहा यह जो कुछ भी किया है वो सिर्फ ट्रेलर है. देखिए वीडियो