Narendra Modi in Lok Sabha: 2004 से 14 तक कैसा था भारत,मोदी बोले कोई सुनता नहीं था
Feb 08, 2023, 17:27 PM IST
Narendra Modi in Lok Sabha : पीएम मोदी ने 2004 से 2014 तक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 भारत की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई. महंगाई डबल डिजिट रही...इ . 2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटालों का दशक है. यूपीए के यही 10 साल कश्मीर से कन्याकुमारी भारत के हर कोने में भारत में आतंकवादी हमले होते रहे.