PM Modi MAA : मोदी को `मोदी` बनाने वाली हीराबेन 100 साल की उम्र में निधन
Dec 30, 2022, 07:26 AM IST
PM Modi MAA : पीएम नरेंद्र मोदी के मां हीराबा मोदी का निधन हो गया है. उन्होने अहमदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. पीएम की मां हीरा बा को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद में यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में बुधवार को भर्ती कराया गया था