Pm Modi: कमल से पुष्कर का संबंध... अजमेर में पीएम मोदी ने जनता को रटवा दी ये बात
Apr 06, 2024, 17:48 PM IST
Pm Modi, Pushkar News: पीएम मोदी ने कहा कि नागौर वीर तेजाजी भक्त शिरोमणि मीरां बाई की भूमि है. आज 6 अप्रैल को ही भाजपा को स्थापना हुई आज पुष्कर क्षेत्र में आने का सौभाग्य मिला ब्रह्मा जी सृष्टि के नियंता है. भाजपा भी नए भारत के निर्माण के लिए प्रयत्नशील है. यह क्षेत्र भी कमल से पहचान है भाजपा भी देश में कमल खिलाने जा रही है पूरा देश कह रहा है...एक बार फिर मोदी सरकार. 4 जून 400 पार का भी लगवाया नारा देखिए वीडियो-