PM Modi : पीएम मोदी ने राजस्थान को दी वंदे भारत की सौगात, कहा- गहलोत जी के दोनों हाथ में लड्डू
Apr 12, 2023, 12:02 PM IST
PM Modi : राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आधुनिक वंदे भारत ट्रेन राजस्थान के विकास को गति देने में अहम भूमिका निभाएगी. मुझे गहलोत जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं. इस दौरान मोदती ने सचिन पायलट और गहलोत के बीच चल रही खीचतान के बाद वह राजनेतिक आपाधापी में संकटों से गुजर रहे हैं. उसके बाद भी विकास के काम के लिए समय निकालकर आए हैं. रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मैं उनका स्वागत, अभिनंदन करता हूं. गहलोत जी, आपके तो दो-दो हाथ में लड्डू है. आपके रेलमंत्री राजस्थान के हैं. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं. जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, अब तक नहीं हो पाया. आपका मुझ पर इतना भरोसा है कि आपने वह काम भी मेरे सामने रखे हैं. एक मित्र के नाते जो भरोसा रखते हैं, उसका मैं आभार व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया.