PM Modi Live: चांद पर चंद्रयान-3 जहां उतरा वह कहलाएगा `शिव शक्ति पॉइंट`, ISRO में PM का ऐतिहासिक भाषण
Aug 26, 2023, 11:37 AM IST
PM Modi, Shivshakti, Chandrayaan 3: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विदेश यात्रा से लौटने के बाद आज सीधे बेंगलुरु पहुंचे. पीएम मोदी ने इसरो (ISRO) मुख्यालय में चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) को चांद पर भेजने वाली टीम से मुलाकात की, इस दौरान पीएम ने चंद्रयान 3 के लैंडिंग प्वॉइंट को 'शिवशक्ति प्वाइंट' नाम दिया