Snehdeep Singh Kalsi ने 5 भाषाओं में गाया गाना, PM Modi ने भी की तारीफ
Mar 18, 2023, 12:19 PM IST
Viral Video : स्नेहदीप ने 'केसरिया' गाने को मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में गाया है. 5 भाषाओं में स्नेहदीप सिंह ने केसरिया गाना गाया. ये गाना रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का है. स्नेहदीप का ये गाना पीएम मोदी को भी पसंद आया. पीएम मोदी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'प्रतिभाशाली स्नेहदीप के इस अद्भुत गायन को देखा. मधुर आवाज के अलावा यह 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना की एक महान अभिव्यक्ति है. शानदार. सिर्फ इतना ही नहीं आनंद महिंद्रा ने भी स्नेहदीप की तारीफ की है. देखिए वीडियो-