Rajasthan: PM मोदी का दौरा VS गहलोत का ट्वीट! डोटासरा ने भी उठा दिया अग्निपथ का मामला
Jul 27, 2023, 10:29 AM IST
Rajasthan Politics: पीएम मोदी के सीकर आने से पहले सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है इसलिए मैं आपका ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने पांच मांगे भी रखी. इस पूरे मामले पर गोविंद सिंह डोटासरा ने क्या कहा सुनिए-