PM Modi Rajasthan : क्या है गुर्जरों के सबसे बड़े धाम मालासेरी डूंगरी का इतिहास , कौन थे श्री देवनारायण
Jan 28, 2023, 09:47 AM IST
PM Modi Rajasthan : आज प्रधानमंत्री मोदी (Narrendra Modi) राजस्थान आ रहे हैं. वो गुर्जरों के सबसे बड़े धाम यानि मालासेरी डूंगरी (Malaseri Dungri) जाएंगे. बता दें भीलवाड़ा जिले (Bhilwara) के आसींद क्षेत्र की मालासेरी डूंगरी पर भगवान श्री देवनारायण कमल के पुष्प पर अवतरित हुए इसी डूंगरी पर माता साडू ने कई वर्षों तक कठोर तपस्या की थी, इतिहास के अनुसार यह विष्णु के अवतार थे उन्हें एक लोक देवता के रूप में पूजा जाता है. देखिए कौन थे भगवान श्री देवनारायण के पिता, श्री देवनारायण की माता जी कौन थी. देखिए वीडियो-