PM Modi को वैलेंटाइन गिफ्ट, रुपाराम ने गाना गाकर दिया तोहफा
Feb 14, 2023, 18:50 PM IST
PM Modi : एमएलए रूपाराम मुरावतिया का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में रूपाराम गाना गा रहे हैं. नीले गगन के तले मोदी जी का प्यार पले. ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए शख्स ने लिखा वेलेन्टाइन डे पर BJP के MLA रूपाराम मुरावतिया ने पीएम मोदी के लिए पेश किया नगमा. आप भी देखिए वीडियो-