PM Modi: मंगलसूत्र पर हाथ लगा सकते हैं क्या? पंजे की ये ताकत.. पीएम मोदी की दहाड़
Apr 23, 2024, 13:14 PM IST
PM Modi Tonk-Sawai Madhopur Rally: टोंक सवाईमाधोपुर में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक के दल-दल में इतना फंसी है कि हकों पर डाल राजी है. उनके नेता ने कहा कि एक्स रे किया जायेगा. आपके पास दो घर एक गांव में दूसरा शहर में है, तो उनमें से एक घर ले लेंगे. पीएम ने आगे कहा कि राजस्थान में से एक भी पंजा नहीं बचना चाहिए. देखिए वीडियो-