PM Narendra Modi : राजस्थान के देसी खाने का जिक्र कर पीएम मोदी ने कह दी बड़ी बात
Feb 12, 2023, 21:00 PM IST
PM Narendra Modi : पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं दौसा आता हूं. तो आपकी मेहमानवाजी याद रहती है. बाजरे की रोटी बहुत याद आती है. अब तक बाजरे को मोटा अनाज कहकर निम्न दर्जा किया जाता था. लेकिन अब हम इसे श्रीअन्न का नाम देकर इसे दुनिया के बाजार तक पहुंचाना चाहते है. इसके साथ ही पीएम ने कई अनाजों का भी जिक्र किया.