PM Modi Speech: नीति आयोग, UNICEF, IMF, WHO के आंकड़े गिना कर मोदी ने विपक्ष को धोया!
Aug 10, 2023, 21:22 PM IST
Live PM Modi Speech Today: संसद में पीएम मोदी बोले- आज गरीब के दिल में अपने सपने पूरा करने का भरोसा है. आज देश में गरीबी तेजी से घट रही है. नीती आयोग रिपोर्ट के अनुसार साढ़े 13 करोड़ गरीबी से बाहर आए हैं. IMF ने लिखा है कि भारत ने अति गरीबी करीब करीब खत्म कर दिया है. WHO ने कहा है कि जल जीवन के माध्यम से 4 लाख लोगों के जान बचने की बात कह रहा है. UNICEF ने कहा है कि स्वच्छा भारत अभियान के कारण गरीबों के 50 हजार रूपए बच रहे हैं. देखिए वीडियो-