PM Modi Speech: विपक्ष ने पहने थे काले कपड़े, मोदी ने इस विरोध प्रदर्शन पर भी ले ली मौज
Aug 10, 2023, 21:37 PM IST
Live PM Modi Speech Today: सदन में पीएम मोदी आज विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने का कि अविश्वास और घमंड इनके मन में रस बस गया है. ये शुतूर्मुर्ग अप्रोच है इसके लिए क्या कर सकते हैं. पुरानी सोच वाले हैं. तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब घर में अच्छा होता है शुभ होता है तो काला टीका लगते हैं. देश का जो मंगल हो रहा है. काले टीके के रूप में काले कपड़े पहने के काम किया है. देखिए वीडियो-