PM Modi Speech: राज्यसभा में PM के भाषण के बीच `मोदी-अडानी भाई-भाई` के लगे नारे, प्रधानमंत्री बोले- जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा
Feb 09, 2023, 16:16 PM IST
PM Modi Speech In Rajyasabha: राज्यसभा में मोदी का भाषण हंगामे के दौरान हुआ. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच राज्यसभा में पीएम मोदी ( PM Modi ) राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे हैं. तभी पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों ने भाषण के बीच 'मोदी-अडानी भाई-भाई' ( Modi Adani Bhai Bhai ) के नारे लगे. इस दौरान संसद में हंगामा कर रहे विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने गुरुवार को निशाना साधते हुए कहा कि ‘जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा.