PM Modi अचानक Pragati Maidan टनल में रुके और सफाई करने लगे
Jun 19, 2022, 20:14 PM IST
मोदी ने प्रगति मैदान टनल और 5 अंडरपास का किया उद्घाटन,पीएम मोदी ने उठाया सड़क से कचरा,पानी की बोतल और कचरा खुद उठाकर दिया संदेश, प्रधानमंत्री मोदी टनल में बने आर्ट-वर्क को निहार रहे थे , 923 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है,प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर