PM Modi: `प्राणों की आहुति देने वालों को याद करने का वक्त`
Aug 15, 2022, 14:51 PM IST
पीएम मोदी ने कहा, कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बापू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबासाहेब आंबेडकर, वीर सावरकर के हर प्रति नागरिक आभारी है. आज उन्हें याद करने और नमन करने का वक्त है.